मित्रता हो तो श्री कृष्ण और सुदामा जैसी:आचार्य श्री राम दुबे शास्त्री

प्रत्येक मनुष्य को श्री कृष्ण की तरह मित्रता निभानी चाहिए- ग्वालियर  शुक्रवार कोश्री गिरिराज जी के 41 से स्थापना दिवस पर गिर्राज मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के सातवे विश्राम दिवस में श्री सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कथा व्यास श्रीराम दुबे शास्त्री ने बताया सुदामा संसार के सबसे अनोखे भक्त रहे वह जीवन में जितने गरीब नजर आए उतने वे मन से धनवान थे उन्होंने अपने सुखों और दुखों को भगवान की इच्छा पर सौंप दिया था जब सुदामा श्री कृष्ण से मिलने आए तो भगवान ने फटे कपड़े नहीं देखे बल्कि मित्र की भावनाओं को देखा अगर सच्चा मित्र है तो श्री कृष्णा और सुदामा की तरह होना चाहिए जीवन में मनुष्य को श्री कृष्ण की तरह मित्रता निभानी चाहिए सच्चा मित्र वही है जो अपने मित्र की परेशानियों को समझे और बिना बताए मदद करें परंतु आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है जब तक स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है तब तक मित्रता रहती है जब स्वार्थ पूरा हो जाता है मित्रता खत्म हो जाती है जब सुदामा श्री कृष्ण जी को मिलने द्वारकाधीश पहुंचे कथा व्यास ने जब भजन गाया अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो  दर पे सुदामा गरीब आ गया है‌ जब श्री कृष्ण जी को मालूम हुआ तो  स्वयं श्री कृष्ण अपने  मित्र सुदामा को महल से बाहर खुद लेने आए और लेकर अंदर महल में गए और अपने मित्र को अपने सिंहासन पर बिठा कर उनके चरणों में नीचे बैठ गए भगवान कृष्ण ने अपने आंसुओं से मित्र के पैर धोए पैर में लगे कांटे निकाले भगवान ने सुदामा को छप्पन भोग  खिलाया और स्वयं ने सुदामा के चावल प्रसाद के रूप में खाए भगवान की झांकी देखकर भक्त भाव विभोर हो गए आचार्य श्री राम दुबे शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा का सातों दिन का सार सुनाया 10 पक्ष कथा स्थल पर फूलों की होली खिलाते हुए भजन गया तो सभी श्रद्धालु झूम-झूम कर नाचने गाने लगे आचार्य श्री रामदुबे शास्त्री ने बताया कल  13 दिसंबर शनिवार को प्रातः 8:00 बजे हवन पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा परसों 14 दिसंबर रविवारको गिरिराज मंदिर में फूल बंगला सजाया जाएगा एवं विशाल भंडारा किया जाएगा 15 दिसंबर को ब्रज चौरासी कोस की यात्रा प्रातः 7 बजे गिरिराज  मंदिर ओल्ड हाई कोर्ट से वृंदावन के लिए वाहनों द्वारा प्रस्थान करेगी श्रीमद् भागवत कथा की समाप्ति पर आरती उतारी गई जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण पटेरिया प्रधान पुजारी मनोज बुधोलिया, परीक्षित श्री एवं श्रीमती मधु ~नरेश तलूजा, पंजाबी सेवा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल अरोड़ा,महेश बत्रा,नरेश मदान, अजय सपरा,प्रमोद पाहवा, सोमनाथ अनेजा, सतीश पाहवा,गिरजेश पाहवा, अनिल पुनियानी,अशोक गंगवानी,किशोर जैन, सोहन सिंघल, रूप बंसल, दीपेश मित्तल, आदि भक्तों ने महाराज जी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया मीडिया प्रभारी राजू पंडित

posted by Admin
21

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal