भारत विकास परिषद संपर्क, सहयोग, संस्कार और सेवा समर्पण की राह दिखाता है: न्यायाधिपति अरुण मिश्रा
भारत विकास परिषद की अखिल भारतीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता कैंसर हॉस्पिटल शीतला सहाय सभागार में रविवार को मध्य क्षेत्र के उत्तर प्रांत के आतिथ्य में सम्पन्न हुई। भारत के विभिन्न राज्यों से 10 क्षेत्र से आई 10 टीमें शामिल हुई। कश्मीर से कन्याकुमारी तक अटक से कटक तक सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए विभिन्न टीमों ने तीन भाषाओं में हिंदी, संस्कृत तथा लोकगीत प्रतियोगिता जिसमें देशभक्ति के गीतों का संकलन चेतना के स्वर से गीतों को लिया गया।
प्रत्येक टीम में 7 से 8 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया साथ ही तीन वादक स्वदेशी वाद्य यंत्रों पर संगत दी।उनकी वेशभूषा उनका संस्कृतिक छटा एवं उनकी भाषा में विविधता अपने आप में संपूर्ण भारत का दर्शन करा रही थी और अनेकता में एकता का संदेश दे रही थी। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत न्यायाधिपति अरुण कुमार मिश्रा सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता दोनों सत्रों की राष्ट्रीय महामंत्री दुर्गादत्त शर्मा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संयोजक संस्कार मुकेश जैन, क्षेत्रीय संयोजक संस्कार राहुल जैन, मध्य भारत उत्तर प्रांत के अध्यक्ष अमित जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील कोठारी तथा कार्यक्रम संयोजक सीए अरविंद गौड़ मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन राहुल जैन ने किया। उद्घाटन सत्र पश्चात सभी प्रतियोगियों ने तीनों भाषाओं में अलग-अलग ग्रुप में अपनी प्रस्तुतियां दी। देश के विभिन्न स्थानों से तीन निर्णायक गण उपस्थित रहे। समापन सत्र में सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल अशोक सिंह तथा अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री डीडी शर्मा ने की। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई। मंच पर क्षेत्रीय महासचिव सुधीर अग्रवाल, प्रांतीय महासचिव नीरज अग्रवाल तथा क्षेत्रीय संयोजक संस्कार डॉ सुरेंद्र प्रधान उपस्थित थे| साथ ही प्रांतीय, क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ सभी दायित्व धारियों की उपस्थित रही। अंत में आभार नीरज अग्रवाल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण एवं पुरस्कारों की घोषणा डॉक्टर सुरेंद्र प्रधान द्वारा की गई | संचालन रचना गोयल एवं श्रवण पाठक द्वारा किया गया।