गोवा। हीडलबर्ग माईसेम सीमेंट की वार्षिक डीलर्स मीट में ग्वालियर टीम ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया। ग्वालियर के सी एंड एफ संदीप जैन एवं विवेक हरलालका को ग्वालियर वेयरहाउस की उत्कृष्ट ग्रोथ के लिए “शौर्य ट्रॉफी” से सम्मानित किया गया।
ग्वालियर-चंबल संभाग के एरिया इंचार्ज प्रमोद शर्मा, डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज महेंद्र भदौरिया, सर्वेश गुप्ता एवं देवेन्द्र पटेल के नेतृत्व में ग्वालियर वेयरहाउस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की। सम्मेलन में कंपनी के ऑल इंडिया प्रेसिडेंट (सेल्स) राजिंदर सिंह, लॉजिस्टिक्स हेड विमल चौधरी और आरएमओ हेड (एमपी) निलेश बोहिते ने पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर ग्वालियर से एक बड़ा डेलीगेशन गोवा कॉन्फ्रेंस में शामिल हुआ। दो दिवसीय कार्यक्रम में कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटेजी, भारत में प्रोडक्शन प्लांट एक्सपैंशन प्लान तथा आगामी वर्ष में Primo Pack और Power Shield की बिक्री पर विशेष फोकस की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में सभी डीलर्स को वार्षिक इंसेंटिव्स भी प्रदान किए गए। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने गोवा की मीटिंग को यादगार बना दिया। ग्वालियर से देवेन्द्र साहू, सचिन मित्तल, विशाल रिन्यूअल, गिरीश अग्रवाल, विवेक अरोरा, संजय जैन, सूरज कुशवाह, राजीव जैन, नारायण टेकचंदानी, दीपक राठौर, गोपाल राठौर, श्रीकांत गुप्ता, शाकिर खान एवं संजय साहू को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। मायासेम ग्वालियर टीम की इस शानदार उपलब्धि ने पूरे मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया।