इंडियन आइडल के थिएटर राउंड में तनिष्क ने तुम जो मिल गए गाना गाया                             
                             
                                  
                        
सोनी टीवी के लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के थिएटर राउंड में जबलपुर के युवा लोकप्रिय गायक तनिष्क शुक्ला ने " तुम जो मिल गए तो ये लगता है" गाया और भाव विभोर जजेज से प्लेटिनम माइक प्राप्त कर वे गाला राउंड में पहुंच गए हैं ।   तनिष्क को   जबलपुर शहर सहित पूरे मध्यप्रदेश का अच्छा आशीर्वाद प्राप्त हुआ है और और सोनी टेलीविजन एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल अकाउंट पर दस लाख से अधिक व्यूज और तीन लाख से अधिक लाइक के साथ वे सभी अन्य प्रतिभागियों से आगे चल रहे हैं।   नगर के संगीत प्रेमियों की अपील है कि आप "सोनी टेलीविजन एंटरटेनमेंट" नाम के सोनी चैनल के फेसबुक अकाउंट पर तनिष्क को लाइक तथा शेयर  और अच्छे कमेंट देकर पब्लिक की पसंद में अन्य प्रदेशों के प्रतिभागियों से आगे रखें जिससे विजेता की दौड़ में वह सबसे आगे रहकर मध्य प्रदेश तथा जबलपुर का गौरव बढ़ा सकें।