खजुराहो । खजुराहो की पवित्र धरती से संस्कृति, एकता और सनातन धर्म की भावना को आगे बढ़ाते हुए श्री मतँगेश्वर सेवा समिति, दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर एवं खजुराहो डेवलपमेंट एसोसिएशन के पंडित सुधीर शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से सौहार्दपूर्ण भेंट की।
यह भेंट आध्यात्मिकता और राष्ट्रहित की भावना से ओतप्रोत रही। इस अवसर पर पंडित सुधीर शर्मा ने “सनातन एकता यात्रा” के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त कीं और खजुराहो में प्रस्तावित सैनिक एयर बेस के संबंध में चल रहे “खजुराहो बचाओ अभियान” पर विस्तारपूर्वक चर्चा की विदित हो सलेहा (पन्ना) में संपन्न हुई राम कथा में श्री मुरारी बापू से भी इस समस्या पर विस्तृत चर्चा हुई थी  शास्त्री जी ने भी इस विषय पर गंभीरता व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि अपनी चल रही सनातन पदयात्रा के उपरांत वे इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करेंगे और रक्षा मंत्री से संवाद स्थापित कर उन्हें इस विषय से अवगत कराएँगे ताकि खजुराहो की सांस्कृतिक विरासत और पुरातात्त्विक महत्व को संरक्षित किया जा सके। उल्लेखनीय है कि इस प्रस्तावित परियोजना पर पुरातत्व विभाग ने भी आपत्ति दर्ज की है।
पंडित शर्मा ने बताया कि “पूर्व में हमने बरैठी रिफाइनरी को यहाँ स्थापित न होने देने के लिए संघर्ष किया था और उसमें सफलता प्राप्त की थी। अब यह लड़ाई खजुराहो की पहचान और सांस्कृतिक अस्तित्व को बचाने की है।” यह जागरूकता अभियान ललित ग्रुप की श्रीमती ज्योत्सना सूरी, रेडीसन ग्रुप की श्रीमती विजया दत्ता, एवं खजुराहो ट्रेवल एजेट एसोसिएशन के हरीश लावानिया जी एवं होटल रामाडा के गणेश गौतम के मार्गदर्शन में चल रहा है। 
उन्होंने आगे कहा कि पिछली पदयात्रा के दौरान समिति के सदस्यों ने बागेश्वर धाम सरकार का स्वागत किया था और यात्रा में सम्मिलित भी हुए थे। इस बार भी “सनातन एकता यात्रा” के शुभारंभ अवसर पर समिति के प्रतिनिधि दिल्ली पहुँचकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का सम्मान करेंगे।
इस भेंट के अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता गुड्डू तिवारी (पन्ना), एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. के. उपाध्याय (राजनगर), होटल एसोसिएशन के प्रमुख चार्ली राजा तथा ओशो चेतना केंद्र खजुराहो के संदीप सोनी उपस्थित रहे।