क्या प्रभारी मंत्री बदलेंगे?                             
                             
                                 
ग्वालियर। क्या ग्वालियर के प्रभारी मंत्री बदल रहे हैं, इस बात की भोपाल से लेकर ग्वालियर तक जोरों पर चर्चा है। ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भोपाल प्रवास से लौटकर कुछ प्रभारी मंत्रियों के प्रभार जिलों में फेरबदल कर सकते हैं। 
ग्वालियर में सड़कों की बदहाली व मानीटरिंग सही नहीं होने से प्रदेशभर में फैली खबरों के बाद अब प्रभारी मंत्री के बदलने की संभावनायें जोर पकड़ रही हैं। ग्वलियर में अब प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट की जगह किसी अन्य मंत्री को प्रभार दिया जा सकता है। ऐसी भी संभावना है कि उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ही ग्वालियर के प्रभारी बन जाये, अन्यथा मुख्यमंत्री डा. यादव अपनी पसंद के मंत्री को ग्वालियर का प्रभार दे सकते हैं, ताकि ग्वालियर की व्यवस्थाओं में सुधार हों और प्रशासनिक अमले पर कसावट रहे।