जीएसटी दर में कमी से नोवा उत्पाद सस्ते हुये                            
                             
                                  
                        
ग्वालियर। स्टर्लिंग एग्रो इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने नोवा ब्राण्ड के कई उत्पाद केन्द्र सरकार द्वारा गुडस एवं सर्विस कर जीएसटी दरों में कमी करने से सस्ते कर दिये हैं। नोवा उत्पादों की कीमतों में कमी 22 सितंबर से लागू होगी। स्टर्लिंग एग्रो इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने जीएसटी दरों में कमी किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्र सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।
जीएसटी दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों व आम नागरिकों को 22 सितंबर से मिलेगा। अब नोवा ब्राण्ड का घी 700 रूपये से 656 रूपये प्रति लीटर, मक्खन 100 ग्राम 62 रूपये से 58 रूपये, पनीर 200 ग्राम 90 रूपये से 85 रूपये, सुगंधित मीठा दूध 180 ग्राम 35 रूपये से 33 रूपये में मिलेगा। नोवा कंपनी के अनुसार ऐसे उत्पाद जिस पर जीएसटी की दर में केन्द्र सरकार द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया हैं वह पूर्ववत रहेगी।