कैलाश खेर आयेंगे 25 को, कलेक्टर की मांग पर मंत्री जी की हां.....
ग्वालियर। ग्वालियर में आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर आयोजित गौरव दिवस के कार्यक्रम में प्रख्यात गायक कैलाश खेर आ सकते हैं। सोमवार को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी से जिला कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने जब कैलाश खेर के कार्यक्रम के लिये संस्कृति विभाग की विधिवत परमीशन व प्रायोजन मांगा तो मंत्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने तुरंत संस्कृति संचालक एनपी नामदेव को इसके निर्देश दिये। अब ऐसी संभावना है कि प्रख्यात गायक कैलाश खेर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम स्थल पर देर सायं अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर सकते है। बशर्तें कि 25 दिसंबर को उनका अन्य जगह कोई कार्यक्रम न हो।