मानव वेलफेयर सोसाइटी ने गरीब झुग्गी झोपड़ी वालों को बांटें कंबल
मानव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इस अत्यधिक सर्दी में मानवता की सेवा को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 14 दिसंबर 2025 रविवार को ग्रामीण इलाके में बसी झुग्गी झोपड़ी में गरीब बुजुर्ग महिला एवं पुरुष आदिवासियों को गर्म कंबल वितरित किए गए । इस कार्यक्रम में जिन समाजसेवियों का सहयोग प्राप्त हुआ, उनका संस्था हृदय से स्वागत वंदन अभिनंदन करती है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संरक्षक अजय सपरा,अध्यक्ष कुमार नागदेव, महासचिव संजय सपरा, उपाध्यक्ष नीरज डाबर उपस्थित रहे ।