शासकीय सेवकों का बढ़ेगा महंगाई भत्ता

- मेयर इन काउंसिल की बैठक में हुये कई निर्णय
ग्वालियर। गुरूवार को आयोजित की गई मेयर इन काउंसिल की बैठक में शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते को स्वीकृति तो प्रदान की गई, लेकिन मेयर इन काउंसिल के कुछ सदस्यों ने इसे लेकर आपत्ति भी उठाई कि जब निगम के पास तनख्वाह बांटने को लेकर रूपया नहीं होता तो फिर निगम इस भार को कैसे उठायेगा। शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते के साथ ही पेंशनरों को भी पेंशन पर महंगाई राहत की स्वीकृति भी मेयर इन काउंसिल के सदस्यों ने दी। 
गुरूवार को महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास को लेकर विभिन्न मुददों पर चर्चा की गई। बैठक में सबसे पहले शासकीय सेवकों को (सातवें वेतनमान पर) महंगाई भत्ता में वृद्धि किये जाने को लेकर चर्चा हुई। जिसमे नगर सरकार के कुछ मंत्रियों ने आपत्ति उठाई और कहा कि जब निगम के पास तनख्वाह बांटने को लेकर रूपया नहीं होता तो फिर निगम इस भार को कैसे उठायेगा। चर्चा के बाद शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ता में वृद्धि किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में आउटसोर्स मैन पावर उपलब्ध कराने वाली एजेन्सी राज सिक्योरिटी फोर्स भोपाल की कार्यावधि बढ़ाये जाने के संबंध में चर्चा के बाद प्रकरण वापिस किया गया तथा परिषद के ठहराव का पालन करने के निर्देश दिए गए।  बैठक में अमृत 2.0 के तहत नगर के लिये पेयजल प्रदाय हेतु अनुमोदित परियोजना लागत धनराशि 414.12 करोड़ (विथ जी.एस.टी.) में प्रस्तावित कार्य कराने एवं प्रस्तावित कार्य पूर्ण होने के उपरान्त परियोजना में सम्मिलित समस्त कार्य का 05 वर्ष कार्यों के संचालन व संधारण का कार्य कराये जाने के लिये प्राक्कलित धनराशि 62.423 करोड़ एवं 18 प्रतिशत के मान से आंकलित धनराशि 11.235 करोड़ सहित कुल धनराशि रुपये 73.658 करोड़ का कार्य कराये जाने हेतु निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गई।  इसके साथ ही पेट्रोल एवं सी.एन.जी. सेनानी 02वीं वाहिनी विसबल (म.प्र.) से 01 वर्ष के लिये क्रय किये जाने हेतु अनुमानित राशि रुपये 1,38,90,000 रूपये की स्वीकृति बाबत निर्णय लिया कि निविदा प्रक्रिया समानांतर चलाई जाए तथा निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने तक अथवा एक वर्ष की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी की बाउण्ड्रीवाल की पैरीफेरी से एयरफोर्स बाउण्ड्रीवाल तक स्टॉर्म वाटर नाला निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मेयर इन काउंसिल सदस्य अवधेश कौरव, नाथूराम ठेकेदार, शकील मंसूरी, श्रीमती प्रेमलता धर्मेन्द्र जैन, श्रीमती लक्ष्मी गुर्जर, श्रीमती संध्या सोनू कुशवाह, श्रीमती उपासना संजय यादव, श्रीमती गायत्री मंडेलिया, निगम आयुक्त संघप्रिय, अपर आयुक्त मुनीश सिंह सिकरवार, अनिल दुबे, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला आदि उपस्थित थे। 

posted by Admin
198

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal