अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 25 दिसम्बर को, गृह मंत्री अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि
ग्वालियर । पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में 25 दिसम्बर को “अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025” का आयोजन होने जा रहा है। मेला मैदान में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में यह आयोजन होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर इस आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में बड़ी संख्या में उद्यमी, निवेशक, हितग्राही एवं नागरिक शामिल होंगे। इसलिये पार्किंग सहित सभी व्यवस्थायें बेहतर से बेहतर हों। व्यवस्थाओं को इस प्रकार से अंजाम दें, जिससे कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे सभी प्रतिभागी सुविधाजनक तरीके से अपने सेक्टर में पहुँच सकें। साथ ही सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें। “अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025” में बीते वर्ष की सफलतायें साझा की जायेंगीं। साथ ही भविष्य की योजनाओं पर भी सार्थक विचार-विमर्श होगा। इस आयोजन में निवेशकों द्वारा मध्यप्रदेश के प्रति दर्शाए गए विकास के लिये विश्वास के प्रति आभार व्यक्त किया जायेगा। साथ ही यह आयोजन नवीन निवेशकों की परियोजनाओं की शुरू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा। शुक्रवार को इस आयोजन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर द्वारा ली गई बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर कलेक्टर सी बी प्रसाद एवं मध्यप्रदेश आईआईडीसी की प्रबंध निदेशक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।