रोड़ स्वीपिंग व्यवस्था को दुरूस्त करने निगम ने क्रय किए चार नवीन वाहन
- महापौर डॉ. सिकरवार ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
ग्वालियर। शहर में साफ सफाई व्यवस्था एवं रोड स्वीपिंग की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा एसबीएम मद से क्रय की गई चार नए वाहनों को शुक्रवार को महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
नोडल अधिकारी शैलेन्द्र सक्सैना ने बताया कि शहर की रोड स्वीपिंग व्यवस्था को अत्याधिक बेहतर बनाने एवं वायु प्रदूषण में सुधार को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा 3 करोड़ 5 लाख रूपये की लागत से 04 नये रोड स्वीपिंग वाहन क्रय किए गए हैं। जिसमें 03 वाहन 6 क्यूबिक मीटर क्षमता के हैं तथा 01 वाहन एक क्यूबिक क्षमता का है। निगम बेडे में नये वाहन शामिल होने से शहर की सफाई व्यवस्था और बेहतर होगी। इसके साथ ही एक छोटी फॉगर मशीन जो कि किंग्स कोर्ट ग्रुप द्वारा प्रदान की गई है। इन सभी वाहनों को महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उपनेता सत्ता पक्ष मंगल यादव, निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त टी. प्रतीक राव, मुनीश सिंह सिकरवार आदि उपस्थित थे।