ग्वालियर । नगर निगम सीमांतर्गत अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। कॉलोनाइजरों द्वारा नगर तथा ग्राम निवेश एवं नगर निगम की अनुमति के बिना कॉलोनियों में विकास कार्य किए जा रहे थे। जिन पर कार्यवाही करते हुए निगम अमले ने विकास कार्यों को हटाया।
भवन अधिकारी राजू गोयल ने बताया कि सिटी प्लानर महेंद्र अग्रवाल के निर्देशन में नगर निगम सीमांतर्गत अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैै। जिसके तहत वार्ड क्रमांक 64 अंतर्गत पुरानी छावनी क्षेत्र के कुल रकवा 1.051 हेक्टेयर भूमि पर भू स्वामी रामपाल सेंगर, रामबीर गुर्जर, राम लखन प्रजापति एवं अन्य द्वारा अवैध कॉलोनी जिसमें सीवर सड़क एवं विद्युत पोल आदि का निर्माण किया गया था। इस अवैध निर्माण हटाने को निगम अमले ने शुक्रवार को हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान भवन निरीक्षक श्रीमती शिल्पा दिनकर, मदाखलत अधिकारी शैलेंद्र चैहान, पुलिस बल एवं मदाखलत बल आदि की उपस्थिति रहा।