कम वसूली वाले स्थानों की निगम के अधिकारी करें मॉनिटरिंगः अपर आयुक्त तोमर
ग्वालियर। शहर की पार्किंग व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को अपर आयुक्त प्रदीप तोमर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अपर आयुक्त प्रदीप तोमर ने नगर निगम सीमा में पार्किंग का संचालन कर रहे ठेकेदारों को व्यवस्थित तरीके से चलाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिन स्थानों से कम वसूली प्राप्त हो रही है, ऐसे स्थानों की मॉनिटरिंग निगम के अधिकारियों को करने के निर्देश दिए। साथ ही ऐसी पार्किंग जो अभी ठेके पर नहीं है ऐसे स्थानों पर पार्किंग को ठेके पर दिये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ठेकेदारों द्वारा अपर आयुक्त प्रदीप तोमर को कार्य के दौरान पार्किंग संचालन को लेकर आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया। बैठक में पार्किंग के संबंध में नोडल अधिकारी राजस्व अनूप लिटौरिया ने पार्किंग पर अवैध वसूली मिलने पर कार्यवाही किए जाने की बात कही।