होली मिलन का उददेश्य आपसी भाईचारा बनाना हैः विधायक सिकरवार
ग्वालियर। पूर्व विधानसभा के ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी थाटीपुर का मयूर मार्केट थाटीपुर एवं ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मुरार का कांग्रेस कार्यालय बारादरी चैराहा मुरार में होली मिलन समारोह विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा मौजूद थे।
इस मौके पर विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने कहा कि होली मिलन का उददेश्य आपसी भाईचारा बनाना है और आपसी सदभाव का प्रतीक है। हम सब मिलकर कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिये कार्य कर रहे है और करते रहेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता राम पाण्डे, कार्यवाहक अध्यक्ष चतुर्भुज धनौलिया, एम.आई.सी. मेम्बर एवं पार्षद गायत्री मण्डेलिया, वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह दादा, वरिष्ठ नेत्री सीमा समाधिया, वीणा भारद्वाज, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, ब्लाॅक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चैहान, ब्लाॅक अध्यक्ष महादेव अपोरिया, ब्लाॅक अध्यक्ष अनूप शिवहरे, ब्लाॅक अध्यक्ष हितेन्द्र यादव, पार्षद केदार बरहादिया, सुधीर मण्डेलिया, राहुल गुर्जर, जसवंत शेजवार, रूपेश दुबे, अश्विनी अग्रैया, महेन्द्र शर्मा ‘विक्की’ आदि सैकडों कार्यकर्ता मौजूद थे।