विश्व जल दिवस पर संगोष्ठी, रैली और निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


ग्वालियर।  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र ग्वालियर से संबद्ध सफल युवा मंडल द्वारा विश्व जल दिवस पर संगोष्ठी, रैली और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग बरई की सुपरवाइजर सुश्री लक्ष्मी तोमर ने कहा कि जल है तो कल है। इसी को देखते हुए हमें अधिकतर जल को बचाने का प्रयास करते रहना चाहिए, क्योंकि जल के बिना जीवन अधूरा है । 
कार्यक्रम में प्राचार्य गुरुकुल विद्या मंदिर सुरेश कुशवाह ने कहा कि हमारे जीवन में जल का बहुत महत्व है क्योंकि जल बिना जीवन अधूरा है, इसलिए सभी को जल बचाने के लिए प्रतिवर्ष लोगों को जागरूक करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाह ने किया। उन्होंने कहा कि बच्चे ही संसार है और बच्चों से ही देश है। आने वाले समय में बच्चे ही आगे बढ़ेंगे और देश को भी इन्हीं के हाथों में आना है क्योंकि जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती। जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिए जल की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आरती कुशवाह, नीलम, वरिष्ठ नागरिक रामदास यादव, करुणा, नीतू, रानी, आकाश, पूजा, विवेक, रश्मि, लक्ष्मी, निशा, कृष्णा, राहुल आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। निबंध प्रतियोगिता में मुस्कान यादव ने प्रथम स्थान, खुशी गुर्जर ने द्वितीय स्थान एवं संजना पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

posted by Admin
250

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal