अवैध रूप से रेत का परिवहन करते एक ट्रेक्टर-ट्रॉली व दो डम्फर जब्त
जिले में खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। जिला प्रशासन के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम द्वारा रात्रिकाल में भी छापामार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में मंगलवार की रात बिलौआ तिराहे पर खनिज विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से एक ट्रेक्टर-ट्रॉली व दो डम्फर जब्त किए हैं। प्रभारी जिला खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया ने बताया कि ट्रेक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से रेत परिवहन किया जा रहा था। इसी तरह जब्त किए गए दोनों डम्फर में अवैध रूप से गिट्टी भरी पाई गई। इन वाहनों को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया है। साथ ही इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।