कलेक्ट्रेट तिराहा से एमके सिटी मार्ग सिरोल तिराहा तक की सफाई
ग्वालियर। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत ग्वालियर में वायु सुधार हेतु जन जागरूकता कार्य के अंतर्गत मेगा ड्राइव फॉर माइक्रो डस्ट क्लीनिंग प्रोग्राम के तहत कलेक्ट्रेट तिराहा से एमके सिटी मार्ग सिरोल तिराहा तक अभियान चलाकर सड़कों की साफ सफाई कराई गई तथा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
निगम आयुक्त संघ प्रिय ने बताया कि मेगा ड्राइव फॉर माइक्रो डस्ट क्लीनिंग प्रोग्राम के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट तिराहा से एमके सिटी मार्ग सिरोल तिराहा तक माइक्रो डस्ट क्लीनिंग का कार्य किया गया एवं दुकानों पर जागरूकता के लिए पेम्प्लेट्स भी लगाए गए और समझाइश दी गई। इसमें डिवाइडर और फुटपाथ के आसपास की मिट्टी और कचरा साफ करवाया गया, रोड पर सभी आमजनों को साफ सफाई रखने, डस्टबिन का उपयोग करने कचरा न जलाने की सलाह दी एवं वायु प्रदूषण के रोकथाम के उपायों के बारे में समझाया गया। कचरा डस्टबिन में ही डालने हेतु जुर्माना संबंधी बोर्ड और स्टीकर लगाए गए। वहीं दूसरी तरफ अपना शहर अपनी धरोहर क्षेत्र में कार्य करते हुए टीम के द्वारा आमजन को भी जल प्रदूषण के रोकथाम के लिए उपाय बताते हुए स्वच्छता का संकल्प दिलवाया गया। अभियान के दौरान नोडल अधिकारी आईईसी मुकेश बंसल, सहायक नोडल अधिकारी शैलेंद्र सक्सेना, देवेन्द्र निम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
निगम भूमि का सर्वे किए जाने दल गठित
ग्वालियर। नगर निगम सीमांतर्गत निगम की रिक्त भूमि का सर्वे किये जाने हेतु सर्वे दल का गठन किया गया है। नोडल अधिकारी राजस्व अनूप लिटोरिया ने बताया कि निगम सीमांतर्गत रिक्त भूमि पडी हुई, जिनका उपयोग निगम राजस्व दृष्टि से वर्तमान में नहीं हो रहा है। अतः निगम राजस्व की दृष्टि से निगम सीमा अंतर्गत रिक्त पडी भूमि का सर्वे किए जाने हेतु दल गठित किया गया है। जिसमें संबंधित क्षेत्राधिकारी, संबंधित निगम पटवारी, संबंधित राजस्व कर संग्रहक, संबंधित सम्पत्तिकर कर संग्रहक शामिल रहेंगे। गठित दल अंदर एक माह 5 जुलाई तक सर्वे रिपोर्ट अनिवार्य प्रस्तुत करेंगे।