अयोध्याधाम श्रीराम मंदिर में धूमधाम से मनेगा श्रीराम जन्मोत्सव                            
                             
                                 
ग्वालियर। ग्वालियर की अयोध्या फालका बाजार स्थित श्रीराम मंदिर पर 17 अप्रैल को भगवान श्रीराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। श्री ग्वालियर वालान अग्रवाल पंचायत के निर्देशन में होने वाले भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 8 बजे अभिषेक पूजा से होगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे श्रृंगार आरती होगी। सायं बजे से भगवान का फूलबंगला एवं झांकी दर्शन प्रारंभ होंगे। मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुये मंदिर प्रशासन एवं जिला प्रशासन व्यापक तैयारियां कर रही है। रामनवमीं को देखते हुये श्रीराम मंदिर पर साज सज्जा का काम जोरशोर से चल रहा है।