नरोत्तम की बिहार में दमदार उपस्थिति, वहां भाजपाईयों के चहेते बने                            
                             
                                 
(विनय अग्रवाल)
ग्वालियर / मुजफ्फरपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा इन दिनों अपनी नई भूमिका में है। वह बिहार में भाजपा के स्टार प्रचारक हैं और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर अपनी जबरदस्त उपस्थिति बनाये हुये हैं। बिहार के भाजपाई भी उन्हें अपने बीच पाकर बेहद खुश है। 
पूर्व गृहमंत्री व भाजपा नेता डा. नरोत्तम मिश्रा मध्यप्रदेश में भले ही चुनाव हारने के बाद हाशिये पर हो, लेकिन उनका जादू बिहार में भाजपाईयों और आम लोगों में सिर पर चढ़कर बोल रहा है। वह भाजपा के पक्ष में लगातार सभाये कर आम लोगों को पार्टी से जोड़े रखने में कामयाब हुये हैं। सोमवार को उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार के समर्थन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक विशाल सभा को भी संबोधित किया। बिहार के भाजपाई और वहां के लोग मध्यप्रदेश के इस युवा तुर्क डा. मिश्रा से मिलने सुनने भारी संख्या में जुट रहे है। 
बिहार चुनाव तक यहीं रहूंगाः नरोत्तम
मप्र के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा नेता डा. नरोत्तम मिश्रा ने इस प्रतिनिधि से बातचीत में कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर वह यहां है और पार्टी प्रत्याशियों के लिये लगातार चुनावी बैठकें, सभा कर रहे हैं। डा. मिश्रा ने कहा कि यहां भाजपा को लेकर आम लोगों में सकारात्मक रूख है। यहां लोग भाजपा के काम व प्रधानमंत्री मोदी के देशहित में किये कार्यों को लेकर प्रभावित है और हम यहां सरकार बनाने की ओर अग्रसर हैं। डा. मिश्रा ने कहा कि वह मुजफ्फरपुर क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर लगातार अपनी सक्रियता बनाये हुये है और पार्टी का जहां भी आदेश होता है वहां विधानसभा सीट पर जाकर कार्यकर्ताओं को एकजुट कर पार्टी हित में और तेजी से सक्रिय कर रहे हैं।