किसान भाई सरकार के अनूठे व अभिनव अभियान का लाभ उठाने आगे आएं: विधायक राठौर

ग्वालियर।  विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत रविवार को घाटीगाँव में वृहद कृषक संगोष्ठी सह शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में घाटीगाँव क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के किसानों ने उन्नत तरीके से खरीफ फसल उगाने की बारीकियां सीखीं। इस अवसर पर विधायक राठौर ने कहा कि भारत सरकार के इस अनूठे व अभिनव अभियान के तहत कृषि वैज्ञानिक व अधिकारी आपके द्वार पर कम लागत, कम मेहनत व कम पानी में अधिक उत्पादन लेने की विधि सिखा रहे हैं। किसान भाई इस सुअवसर का लाभ उठाकर खेती से अधिक आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। 
विधायक मोहन सिंह राठौर ने संगोष्ठी में मौजूद कृषकों से वर्षा जल संचय करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि जल बिना सब कुछ अधूरा है। पानी की उपलब्धता के बगैर न तो खेती करना संभव है और न ही पृथ्वी पर रहना। इसलिए सभी को वर्षा जल संचय के प्रयास करना चाहिए। कृषि विज्ञान केन्द्र, ग्वालियर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. शैलेन्द्र सिंह कुशवाह ने संगोष्ठी के तकनीकी सत्र में कृषकों को खरीफ फसलों में समन्वित खरपतवार प्रबंधन की तकनीकों से रूबरू कराया।  संगोष्ठी में जानकारी दी गई कि विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत विगत 10 दिवस में घाटीगांव विकासखण्ड में कार्यशील वैज्ञानिक व अधिकारियों के दल द्वारा 30 गांवों में 2645 किसानों तक उन्नत कृषि तकनीक पहुँचाई गई है। अभियान के तहत अगले 5 दिवस में लगभग 1500 किसानों को इस अभियान में जोडा जायेगा। संगोष्ठी में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक विस्तार सेवाएँ डॉ. वायपी सिंह ने फसल अवशेष एवं सिंचाई प्रबंधन पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं घाटीगाँव एसडीएम राजीव समाधिया ने कृषकों से खेत तालाब योजना का लाभ उठाने और सूक्ष्म सिंचाई पद्धतियां अपनाने का आह्वान किया। 
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन जिले के उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण आर.एस. शाक्यवार द्वारा दिया गया। कृषक संगोष्ठी सह शिविर में जिला पंचायत सदस्य सुश्री श्रीपत आदिवासी, कृषि स्थायी समिति अध्यक्ष जनपद पंचायत बरई रामप्रकाश चौरसिया, जनपद सदस्य कप्तान सिंह व चंदन आदिवासी, चंचल राठौर व शैलेन्द्र राठौर, श्रीमती अन्नू चौहान बतौर अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में घाटीगांव विकासखण्ड की अभियान की टीम लीडर डॉ. अमिता शर्मा एवं डॉ. जीतेन्द्र सिंह राजपूत तथा विकासखण्ड घाटीगांव के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी दिलीप कटारिया के प्रयास सराहनीय रहे। कार्यक्रम का संचालन कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एस.पी.एस. तोगर द्वारा किया गया।

posted by Admin
53

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal