राजमाता माधवीराजे सिंधिया की प्रथम पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
ग्वालियर। कैलाशवासी राजमाता माधवीराजे सिंधिया की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर छत्री पर राजमाता माधवीराजे सिंधिया की तस्वीर पर पुष्पांजली अर्पित की गई। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा शहर अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, सभापति मनोज तोमर, पूर्व अध्यक्ष अभय चौधरी, कमल माखीजानी, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल उपस्थित थे।
मुरार सात नंबर चैराहे पर सुरेन्द्र परमार द्वारा फलों का वितरण किया गया। हिमांशु शिल्पा खत्री द्वारा आदर्श कालोनी में रक्तदान का शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 41 लोग ने रक्तदान किया। सायं को गुड्डू वारसी, रूचिका श्रीवास्तव, प्रियंका गर्ग, डॉ. नरेश देव, मुक्तेश जैन द्वारा गायों को घास खिलाकर गौ सेवा की गई। सुरेश पहलवान द्वारा अचलेश्वर मंदिर पर गरीब लोगों को भोजन वितरित किया गया। छत्री में दरिद्र नारायण लोगों को भोजन कराया गया। अमर कुटे द्वारा स्वर्ग आश्रम में 100 लोगों को भोजन करवाय गया। छत्री में सायं को भजन संध्या में शिवपुरी के प्रसिद्ध भजन गायक अशोक मोहिते द्वारा भजन प्रस्तुत कर स्वरांजली अर्पित की गई। श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व मंत्री मायासिंह, ध्यानेन्द्र सिंह, प्रशांत महेता, वीरेंद्र गंगवाल, विधायक मोहन सिंह राठौर, प्रशांत गंगवाल, रामनारायण मिश्रा, गुड्डू वारसी, सुरेंद्र शर्मा सरपंच, सुरेन्द्र चच्चू, विजय गर्ग, आशीष अग्रवाल, नवीन परांडे, आनंद सावंत, आशीष प्रताप सिंह राठौर आदि शामिल हैं।