सेना के सम्मान में ये तिरंगा यात्रा ग्वालियर के हर नागरिक की हैः जयप्रकाश राजौरिया
ग्वालियर। आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सेना के सम्मान में गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा फ्लैग प्वांइट कटोराताल से प्रारंभ होकर अचलेश्वर महादेव मंदिर, इंदरगंज, दालबाजार से होते हुए माधव डिस्पेंसरी के सामने से कटोराताल होकर वापस फ्लैग प्वाइंट पर समाप्त हुई। इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों ने जोश के साथ भारत माता की जय और पाकिस्तान मुदार्बाद के नारे लगाए। लोग हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे और देशभक्ति के गीत बजाए जा रहे थे।
इस अवसर पर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि जिस प्रकार भारतीय सेना ने अपना शौर्य और पराक्रम दिखाया हैं हमें उस पर गर्व है, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि ये यात्रा किसी राजनीतिक दल की नहीं है, ये भारतीय सेना के सम्मान में ग्वालियर के हर नागरिक की है। उन्होंने कहा कि पहलगाम के बाद देशवासियों के मन में जो ज्वार था, उसे हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान में बने आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूत कर शांत कर दिया। उन्होंने कहा कि सेना ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को मिट्टी में मिला दिया। इस अवसर पर पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय, सभापति मनोज तोमर, पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर, श्रीमती खुशबू गुप्ता, रामेश्वर भदौरिया, मीडिया प्रभारी नवीन चैधरी सहित शहर की संस्थाएं, सभी समाज के प्रबुद्धजन एवं गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे उपस्थित थे।