टेकनपुर / ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर पर आज बैच संख्या 21 एवं 22 के 248 अनुसचिवीय स्टॉफ के प्रशिक्षणार्थियों का शपथ ग्रहण समारोह सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के मैदान पर संपन्न हुआ। रंगारंग दीक्षांत परेड की सलामी अकादमी के निदेशक अपर महानिदेशक शमशेर सिंह ने ली। मुख्य अतिथि डा शमशेर सिंह ने अनुसचिवीय स्टॉफ के प्रशिक्षणार्थियों की शपथ ग्रहण परेड का निरीक्षण भी किया।
ज्ञातव्य है कि परेड में अनुसचिवीय स्टॉफ के 248 प्रशिक्षणार्थियों को सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर द्वारा 24 सप्ताह का बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया जिसमे फिजीकल टे्रनिंग एवं इ्रडुरेंस, ड्रिल, आफिस प्रोसीजर हथियारों की सिखलाई, फायर , खेलकूद तथा इंडोर प्रशिक्षण के विषय जैसे भारतीय संविधान, शासकीय सेवा से संबंधित विभिन्न नियम, मानवाधिकार, सूचना का अधिकार, समाज कल्याण, कानून व्यवस्था, व्यक्तित्व विकास व मानव व्यवहार तथा कंप्यूटर में प्रशिक्षित किया गया।
ठस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रशिक्षणार्थियों का प्रदर्शन, टर्नआउट एवं जोश देखने लायक था।
सर्वोत्तम ड्रिल में सर्वोत्तम आने वाले आल राउंड प्रथम में रमाकांत साहू, आल राउंड द्वितीय जाग्रति भारद्वाज, फायरिंग में सर्वोत्तम दीपक सिंह शेखावत , शारीरिक दक्षता में सर्वोत्तम अनिकेत तथा गोपाल सिंह को ड्रिल में सर्वोत्तम आने पर मेडल ट्राफी देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि डा शमशेर सिह ने इस अवसर पर, इन प्रशिक्षणार्थियों के गौरवान्वित माता-पिता को भी बधाई दी, जिनकी प्रेरणा एवं त्याग की बदौलत ये सभी इस मुकाम पर पहुँचे हैं साथ ही सहायक प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर के अनुदेशकों की समर्पित टीम को भी बधाई दी, जिन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को एक निर्भीक, साहसी एवं कार्य कुशल प्रहरी बनाने में अथक परिश्रम किया है।
अन्त में, मुख्य अतिथि ने पुनः सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनकी शानदार शपथ ग्रहण परेड और बुनियादी प्रशिक्षण के सफल समापन पर हार्दिक बधाई दी एवं साथ ही सीमा सुरक्षा बल पदस्थ बटालियन मुख्यालय में उनके सुनहरे एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस समारोह में सहायक प्रशिक्षण केन्द्र के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिक तथा प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावकगण उपस्थित रहें । इस अवसर पर बैंड का प्रदर्शन ,उडीसा का नृत्य, डाॅग शो का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर आईजी सहायक प्रशिक्षण केन्द्र मनोज यादव भी विशेष रूप से मौजूद रहे।