निगमायुक्त ने किया वार्डों का निरीक्षण
निगम आयुक्त संघ प्रिय ने शहर में जलभराव एवं साफ सफाई की स्थिति देखने के लिए वार्ड 58 एवं 30 का मंगलवार को अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने श्रीराम कॉलोनी, माधव नगर, एजी ऑफिस पुल सिटी सेंटर सहित अन्य कई क्षेत्रों में भ्रमण कर जलभराव की स्थिति का जायजा लेकर सफाई की स्थिति को भी देखा तथा सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को प्रतिदिन समय पर सफाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को निरंतर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान वार्ड 58 एवं 30 में गंदगी मिलने पर संबंधित डब्ल्यूएचओ का एक-एक इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय अधिकारी अनिल श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।