यात्रियों को झांसी रेल मंडल द्वारा विशेष सुविधा, 40 समर स्पेशल ट्रेन का संचालन, लगाएंगी 508 फेरे
गर्मी की छुट्टियों में लोग बड़ी संख्या में भारत के विभिन्न हिस्सों में यात्रा करते हैं। यात्रियों की सुविधा और आरामदायक सफर के लिए झांसी रेल मंडल से इस समर सीजन में कुल 40 समर स्पेशल ट्रेनों का विभिन्न दिशाओं में गुजर रही हैं। यह ट्रेनें यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। यह स्पेशल ट्रेन अप्रैल, मई और जून तीनों महीनों में कुल 508 फेरे लगाए जाएंगे। झांसी मंडल की यह पहल यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के साथ-साथ सुरक्षित, समयबद्ध और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए की गई है। झांसी मंडल अपने उच्च स्तरीय सेवा मानकों को बनाए रखते हुए आगे भी यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ग्रीष्मकालीन भीड़ को देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने सभी स्टेशनों और गाड़ियों में स्वच्छ लिनेन उपलब्ध करवाने, खान-पान की अच्छी सुविधाएँ, गाड़ियों और स्टेशनों पर विद्युत और प्रकाश की सुविधाओं की उचित व्यवस्था की देखरेख हेतु संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। स्टेशन परिसर और ट्रेन परिसर को स्वच्छ रखने, प्लेटफार्म और टॉयलेट में पानी की व्यवस्था निर्बाध रखने, सभी यात्री सुविधाओं को सुचारु रखने आदि के निर्देश दिए गए हैं। झांसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर गाड़ियों के आरक्षित कोचों के निकट रेलवे सुरक्षा बल, वाणिज्य निरीक्षक, पर्यवेक्षक, मुख्य टिकट निरीक्षक उपस्थित रहकर स्टेशनों पर भीड़ को मॉनिटर कर रहे है।