अभिभावकों के हित में पुस्तक मेला सराहनीय नवाचार: विधानसभा अध्यक्ष तोमर

- विधानसभा अध्यक्ष एवं उद्यानिकी मंत्री ने किया पुस्तक मेले का उदघाटन 
ग्वालियर।  आर्थिक रूप से कमजोर एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिये सरकार का महत्व सबसे ज्यादा होता है। इसलिए सरकार की जिम्मेदारी है कि आम परिवार तक शिक्षा की रोशनी और योजनाओं की आसान पहुँच हो। खुशी की बात है इसी भाव के साथ ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा पुस्तक मेले के रूप में सराहनीय नवाचार किया है। यह बात विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने पुस्तक मेला के उदघाटन कार्यक्रम में कही।  उन्होंने उद्यानिकी एवं सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, नगर निगम सभापति मनोज तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया के साथ फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर पुस्तक मेले का उदघाटन किया। 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप स्कूली बच्चों को उचित दाम पर और एक ही परिसर में सुविधाजनक तरीके से किताबें, ड्रेस व स्टेशनरी उपलब्ध कराने के लिये मेला स्थित शिल्प बाजार (दस्तकारी हाट बाजार) में जिला प्रशासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से पुस्तक मेला लगाया गया है। शनिवार 22 मार्च से शुरू हुआ यह पुस्तक मेला 29 मार्च तक चलेगा। मेले के पहले ही दिन अभिभावकों व बच्चों में किताबें, यूनीफार्म व स्टेशनरी खरीदने के प्रति काफी उत्साह नजर आया। जहाँ अतिरिक्त डिस्काउंट मिलने से अभिभावक खुश थे, वहीं अच्छी बिक्री से दुकानदार भी खुश नजर आए। पुस्तक मेले में पेड फूड जोन भी लगा है। साथ ही राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा भी अपने उत्पादों के काउण्टर लगाए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा प्रसन्नता की बात है कि पुस्तक मेले में खरीदी पर अतिरिक्त छूट मिल रही है, इससे अभिभावकों को फायदा पहुँच रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें केवल सरकार के प्रयास पर्याप्त नहीं हैं। इसमें निजी क्षेत्र की भागीदारी भी जरूरी है। निजी क्षेत्र के योगदान से तेजी से शिक्षा का लोकव्यापीकरण हुआ है। पर समय के साथ पाठ्य सामग्री व यूनीफॉर्म इत्यादि की खरीदी को लेकर भ्रांतियां व विकृतियां भी पनपी हैं। पुस्तक मेलों से इस प्रकार की भ्रांतियों व विकृतियां दूर होंगीं। श्री तोमर ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिये पुरानी पुस्तकें दान में लेने के लिये पुस्तक मेले में बनाए गए बुक बैंक की सराहना विशेष तौर पर की। साथ ही आह्वान किया कि सोशल मीडिया पलेटफॉर्म पर सभी लोग बुक बैंक में अपने बच्चों की पुरानी पुस्तकें दान करने के लिये जिलेवासियों से अपील करें। 
सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंहकुशवाह ने कहा कि सरकार इस बात के लिये कृत संकल्पित है कि आम आदमी को अच्छी व्यवस्था के साथ सभी प्रकार की सुविधायें मिलें। उसी क्रम में ग्वालियर जिला प्रशासन ने पुस्तक मेले के रूप में अनूठा मेला लगाया है। यहाँ पर किसी एक दुकान से पुस्तकें, ड्रेस व स्टेशनरी खरीदने की बाध्यता नहीं है। अभिभावक अपनी पसंद से और छूट प्राप्त कर खरीदी की सकते हैं। उन्होंने पुस्तक मेले के रूप में ग्वालियर जिले में हुए नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में ऐसे पुस्तक मेले लगाए जाने चाहिए। श्री कुशवाह ने कहा कि प्रदेश भर में पुस्तक मेले लगाने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आग्रह करेंगे। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने पुस्तक मेले की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप पुस्तक मेले की रूपरेखा तैयार की गई है। जिसके तहत निजी स्कूलों व पुस्तक विक्रेताओं से अलग-अलग बैठक कर चर्चाएं की गईं और इसके बाद यह मेला लगाया गया है। मेले में सभी तरह के डिस्काउंट के अलावा पुस्तक विक्रेताओं द्वारा अलग से छूट दी जा रही है। एक ही परिसर में पाठ्य सामग्री व यूनीफॉर्म मिल जाने से अभिभावकों को काफी सुविधा महसूस हो रही है। 
पुस्तक मेले का उदघाटन करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष तोमर व मंत्री कुशवाह  ने पुस्तक मेले की विभिन्न दुकानों का अवलोकन किया। साथ ही दुकानदारों व बच्चों के लिये पुस्तकें खरीदने आए अभिभावकों से चर्चा की और उन्हें मेले की शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत के सीईओ विवेक कुमार, निगम आयुक्त संघ प्रिय एवं अपर कलेक्टर टीएन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। सांसद भारत सिंह कुशवाह ने भी शनिवार को पुस्तक मेले का अवलोकन किया। श्री कुशवाह मेले में लगी किताबों व स्टेशनरी की विभिन्न दुकानों पर पहुँचे। साथ ही फूड सेक्टर में पानीपूरी का आनंद भी लिया। उन्होंने पुस्तक मेला लगाने के लिये जिला प्रशासन की सराहना की।

दानवीरों का किया सम्मान 
पुस्तक मेले में पुरानी पुस्तकें प्राप्त करने के लिये कक्षावार अलग-अलग काउण्टर बनाए गए हैं। शहरवासी उत्साह के साथ अपने बच्चों की पिछली कक्षाओं की पुस्तकें दान में देने के लिये आगे आ रहे हैं। दान में प्राप्त हुईं पुस्तकों को जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को उपलब्ध कराई जायेंगीं। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर एवं मंत्री नारायण सिंह कुशवाह सहित अन्य अतिथियों ने पुस्तक मेले के उदघाटन कार्यक्रम में पुस्तक दान करने वाले अभिभावकों व उनके बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र सौंपकर प्रतीक स्वरूप सम्मानित किया। इनमें डॉ. आदित्य कुमार व उनकी बिटिया कु. पावन निधि तथा अमित कुमार पुरोहित व उनका बेटा अथर्व पुरोहित एवं मनोज कुमार व उनका बेटा रियान पथिक शामिल हैं। 




posted by Admin
70

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->