राष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्रह्मकुमारी ईश्वरिय विश्वविद्यालय पर स्वामी विवेकानंद क़ो याद किया



ग्वालियर: राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के पुनीत अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के युवा प्रभाग, राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा शाम को प्रभु उपहार भवन माधौगंज में युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से ब्रह्माकुमारीज लश्कर केंद्र प्रभारी बीके आदर्श दीदी, व्यवसायी एवं समाज सेवी पिंकी चौहान, प्रेरक वक्ता बीके डॉ गुरचरण सिंह, राजयोग प्रशिक्षक बीके प्रहलाद मौजूद थे।
कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी को नमन करते हुए सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बीके डॉ गुरचरण सिंह ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन की प्रेरणादायक बातों को सभी के साथ शेयर किया। साथ ही युवाओं को स्वामी जी के जीवन से सीख लेकर आगे बढ़ने की बात कही। जिस प्रकार से स्वामी विवेकानंद जी ने ध्यान साधना के द्वारा थोड़े समय ही असाधारण कार्य किए। ठीक उसी प्रकार से हर युवा अपनी मन बुद्धि को एकाग्र कर अपनी आंतरिक शक्तियों को जाग्रत कर सकता है। उन्होंने युवाओं के जीवन मे आने वाली चुनोतियों को सामना करने के लिए टिप्स भी दिए।
तत्पश्चात बीके आदर्श दीदी ने सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि स्वामी जी ने कम उम्र में ही शिकागो में आयोजित धर्म सम्मेलन में अपने उद्बोधन के माध्यम से भारत की संस्कृति और धर्म ध्वजा का परचम लहराया। जब उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत बहनों और भाईओं कहकर की तो वहां तालियों की गड़गड़ाहट गूँजती रही। स्वामी जी का व्यक्तित्व इतना प्रभावी था कि जो भी उनसे मिलता था तो उनसे मिलकर सकारात्मक ऊर्जा से अपने आप को भर लेता था। यह हमारे भारत की आध्यात्मिक शक्ति ही है। 
कार्यक्रम में बीके प्रहलाद ने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज युवाओं को बुराइयों और व्यसनों से अपने को बचाकर रखना है। युवा दोपहर के सूर्य की तरह से है जैसे दोपहर का सूर्य तेजोमय होता है वैसे ही युवा है उस पर वुजर्गो की जिम्मेवारी भी है तो आने वाली नई पीढ़ी की भी है। इसलिए युवाओं को अपने जीवन में दिव्ययगुण धारण कर रचनात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए।
कार्यक्रम मे व्यवसायी पिंकी चौहान ने भी अपनी शुभकामनाएं रखी।
इस अवसर बड़ी संख्या में युवा भाई एवं बहने शामिल हुए।

इससे पूर्व सुबह   ब्रह्माकुमारीज संस्थान के भाई एवं बहने उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में आयोजित जिले के सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए तथा स्थानीय केंद्र पर भी सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ।

posted by Admin
455

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal