आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन और ईवी का समन्वय" विषय पर कार्यक्रम संपन्न


 ग्वालियर।  अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान (ABV-IIITM), ग्वालियर में आयोजित एआईसीटीई-क्यूआईपी-पीजी प्रमाणपत्र कार्यक्रम के अनिवार्य ग्रीष्मकालीन (ऑफलाइन) सत्र का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस कार्यक्रम का विषय था “इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम्स: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन और ईवी का समन्वय”, जो 23 जून से 04 जुलाई 2025 तक चला।
यह कार्यक्रम संस्थान के निदेशक प्रो. एस. एन. सिंह के सक्षम नेतृत्व में तथा डॉ. एम. एस. परिहार के समन्वयन में संचालित हुआ। कार्यक्रम में डॉ. आई. ए. अंसारी, डॉ. विनल पटेल और डॉ. पिंकू रंजन जैसे विशेषज्ञ फैकल्टी सदस्यों ने महत्वपूर्ण शैक्षणिक योगदान दिया।
इस कार्यक्रम में देशभर के 37 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो मध्य प्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, असम, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश जैसे विभिन्न राज्यों से आए थे। यह राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की गुणवत्ता और प्रतिष्ठा को दर्शाता है।
पाठ्यक्रम में प्रतिभागियों को सिद्धांत आधारित व्याख्यानों के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन तकनीक और इलेक्ट्रिक वाहनों के एकीकृत उपयोग से संबंधित नवीनतम शोध और औद्योगिक अनुप्रयोगों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।
यह कार्यक्रम AICTE द्वारा प्रायोजित सबसे प्रतिष्ठित और मांग वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में से एक है, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और शोधकर्ताओं को उन्नत तकनीकी दक्षताओं से सुसज्जित करना है।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने दिसंबर 2025 में एबीवी-आईआईआईटीएम ग्वालियर में अंतिम सत्र में पुनः मिलने का संकल्प लिया। इस बीच, ऑनलाइन व्याख्यानों और संवादात्मक सत्रों के माध्यम से अध्ययन जारी रहेगा, जिससे निरंतर सीखने की प्रक्रिया सुनिश्चित होगी।
यह कार्यक्रम एबीवी-आईआईआईटीएम ग्वालियर की उन्नत तकनीकी शिक्षा और भारत में स्मार्ट व सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम के विकास में अग्रणी भूमिका को स्पष्ट करता है।

posted by Admin
118

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal