श्री हंस विभू आश्रम में गुरु पूजा महोत्सव रविवार को
ग्वालियर। गुरू शिष्य परम्परा के प्रमुख त्यौहार गुरू पूर्णिमा के पावन उपलक्ष्य में सदगुरुदेव सतपाल महाराज के लाखों शिष्यों द्वारा देशभर में श्री गुरु पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में स्थानीय मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा तानसेन रोड स्थित श्री हंस विभू आश्रम के सामने लोको पर स्थित रेलवे सामुदायिक भवन में भव्य श्री गुरु पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया है। रामबाबू कटारे ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे से आश्रम में पूजा अर्चना प्रारम्भ होगी। मध्यान्ह ग्यारह बजे से सत्संग प्रारंभ होगा, जिसमें साध्वी हरीशा बाई और साध्वी सोमाक्षी बाई के प्रवचन होंगे। समारोह में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे। समिति की ओर से राजेश बंसल, मुरारी राजपूत, गौरव गुप्ता, दयाल जोशी, प्रकाश पटवा, रमेश भाई, गोपाल भाई, दिनेश कुशवाह, कैलाश जोशी, ओपी राय, संजय कटारे आदि ने सभी आध्यात्म प्रेमी बन्धुओं से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।