मीडिएशन फॉर द नेशन" कैंपेन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रधान जिला न्यायाधीश ने ली बैठक
ग्वालियर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन में "मीडिएशन फॉर द नेशन कैंपेन" का आयोजन एक जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक प्रदेशभर में किया जा रहा है। इस 90 दिवसीय अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला न्यायालय ग्वालियर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
जिला न्यायालय ग्वालियर के प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ललित किशोर ने कैंपेन को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय, कुटुंब न्यायालय ग्वालियर तथा तहसील मुख्यालय डबरा एवं भितरवार के न्यायाधीशों के साथ बैठक की। बैठक में न्यायाधीशों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का अधिकतम संख्या में मध्यस्थता के माध्यम से निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान प्रधान न्यायाधीश श्री ललित किशोर ने यह भी कहा कि मीडिएशन एक प्रभावशाली वैकल्पिक विवाद निपटान का ऐसा माध्यम है, जिससे पक्षकारों को शीघ्र, सहज एवं सौहार्दपूर्ण समाधान प्राप्त होता है।