युद्ध स्तर पर कराएँ बरसात से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत: प्रभारी मंत्री सिलावट

- शहर भ्रमण कर लिया सड़कों का जायजा 
ग्वालियर। बरसात से क्षतिग्रस्त हुईं शहर की सड़कों की मरम्मत युद्ध स्तर पर कराएँ। शहर के सभी 25 जोन के लिये विशेष दल गठित करें। साथ ही जोन वार मशीनों व सड़क मरम्मत में उपयोग में आने वाले मटेरियल का पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करें। यदि जरूरत हो तो किराए पर भी फोकलेन, जेसीबी व डम्फर लिए जाएं। यह निर्देश जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री  तुलसीराम सिलावट ने निगम आयुक्त को दिए। उन्होंने शुक्रवार को बाल भवन में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया की मौजूदगी में सड़कों की मरम्मत को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही बैठक के बाद शहर की सड़कों का जायजा भी लिया। 
प्रभारी मंत्री सिलावट ने बैठक से फोन लगाकर राज्य शासन के नगरीय विकास एवं प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव से ग्वालियर शहर की सड़कों के लिये 50 करोड़ रूपए की धनराशि उपलब्ध कराने के लिये कहा। श्रीसिलावट ने पुख्ता भरोसा दिलाते हुए कहा कि शहर की सड़कों के लिये धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। इस संबंध में वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी चर्चा करेंगे। उन्होंने बजट की मांग के लिये तत्काल नगरीय प्रशासन विभाग को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री सिलावट ने शहर की सड़कों के मरम्मत कार्य की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित भेजने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। साथ ही जोर देकर कहा कि सड़कों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो। यदि गुणवत्ता में कमी पाई गई तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। बरसात की वजह से शहर की जिन बस्तियों में जल भराव होता है वहाँ से पानी की निकासी की पुख्ता व्यवस्था करने पर भी उन्होंने बल दिया। 
बैठक में प्रभारी मंत्री सिलावट ने नगर निगम के अलावा राज्य सड़क विकास प्राधिकरण व लोक निर्माण विभाग की सड़कों के मरम्मत कार्य की समीक्षा भी की। उन्होंने दोनों विभागों के अधिकारियों को दो दिन के भीतर अपने-अपने विभाग की शहर की सभी सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सिलावट ने ग्रामीण अंचल की सड़कों की मरम्मत भी तीन दिन के भीतर कराने की हिदायत इन दोनों विभागों के अधिकारियों को दी। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं निगम आयुक्त संघ प्रिय ने प्रभारी मंत्री सिलावट को सड़कों की मरम्मत के लिये बनाई गई कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। निगम आयुक्त संघ प्रिय ने बताया कि वर्तमान में शहर में 25 जेसीबी, 42 डम्फर व 2 फोकलेन मशीन सड़कों की मरम्मत कार्य में लगी हैं। साथ ही आवश्यकता के अनुसार किराए पर भी मशीनें इस काम में संलग्न की जायेंगीं। सड़कों की मरम्मत कराने के लिये जोनवार दल गठित कर दिए गए हैं। सभी जोन में सड़कों की मरम्मत का काम जारी है।  

शहर भ्रमण कर इन सड़कों का लिया जायजा 
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने बैठक के बाद शहर भ्रमण कर शहर की विभिन्न सड़कों का जायजा लिया। मंत्री द्वय ने दुपहिया वाहन से भ्रमण कर भी शहर की विभिन्न सड़कें देखीं। उन्होंने सिटी सेंटर क्षेत्र के पटेल नगर मार्ग व एयरटेल ऑफिस होते हुए एमपी आईआईडीसी होते हुए बीएसएनएल कार्यालय की ओर वाली सड़क का जायजा लिया। इस अवसर पर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने जानकारी दी कि एयरटेल ऑफिस की ओर से जाने वाली सड़क के निर्माण के लिये लगभग डेढ़ करोड़ रूपए का टेंडर हो चुका है। बरसात के बाद सड़क का काम शुरू कराया जायेगा। प्रभारी मंत्री सिलावट ने तब तक सड़क की मरम्मत कराकर मोटरेबल बनाने के निर्देश दिए। मंत्री द्वय सिलावट व तोमर ने इन सड़कों के अलावा न्यू पड़ाव पुल से सिंधिया स्कूल, मोतीमहल, जयेन्द्रगंज, ऊँटपुल, नई सड़क, बाड़ा, सराफा, गश्त का ताजिया व राम मंदिर सड़क मार्ग सहित शहर की अन्य सड़कें भी देखीं। सिलावट ने मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात की वजह से जहाँ-जहाँ ये सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं उन सभी की मरम्मत तत्परता से कराएं। भ्रमण के दौरान आशीष प्रताप सिंह राठौर, विनोद शर्मा व विनय जैन, अपर आयुक्त विजय राज मौजूद थे। 



posted by Admin
86

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal