फ्रांस में भारतीय दूतावास के सयोजन मे दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर के द्वारा 21 जून विश्व योग दिवस से आरम्भ योग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नवदिवसीय कार्यशाला का समापन रेमड सीस गार्डन तुलुस मे किया गाया जिसमें योग एवं आयुर्वेदिक विशेषज्ञ पंडित सुधीर शर्मा एवं संस्था के प्रमुख सुरेंद्र गुप्ता ने मुख्य भूमिका निभाई, जिसमे कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे भजन कीर्तन, डांस, म्यूजिक का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषता अलजीरिया, मोरक्को, तूनेशिया, इराक जैसे देशों से आई मुस्लिम महिलाओं के द्वारा योग एवं ध्यान क्रियाओं का करना था, प्रोफ़ेसर कैफ़ी ने योग एवं सहज़ योग गुरुमाता गौरी ने कराया, स्वाति गुप्ता ने भारतीय नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी,तत्पश्चात सभी ने भारतीय व्यंजनों का आनंद लिया कार्यक्रम मे हरेरामा हरेकृष्णा, ब्रह्मकुमारी, बनी ठनी ऐशो. एवं ओशो प्रेमियों ने भाग लिया अगला महत्वपूर्ण कार्यक्रम गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर इटली, फ्रांस, बेल्जियम मे आयोजित किया जाएगा