झाँसी मंडल के ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम एवं रेल यात्रा को अधिक अनुशासित एवं सुव्यवस्थित बनाने हेतु एक वृहद स्तर का टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस विशेष जांच अभियान में टिकट चेकिंग स्टाफ एवं रेल सुरक्षा बल की टीमों द्वारा रेलखंड के सभी स्टेशनों पर गहनता से जांच की गई। इसके अंतर्गत न केवल ट्रेनों में यात्रियों की जांच की गई, बल्कि स्टेशनों के यात्री प्रतीक्षालयों एवं खानपान स्टालों की भी बारीकी से निगरानी की गई।
अभियान की व्यापकता को देखते हुए स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटरों पर यात्रियों की कतारें देखी गईं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने की जागरूकता बढ़ी है। इस अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा तथा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने जैसे मामलों में 31 यात्री पकडे गए यात्रियों से नियमानुसार रु. 8215/- जुर्माना स्वरुप रेल राजस्व वसूल किया गया। इस अभियान की सफलता में सहायक वाणिज्य प्रबंधक आर के वर्मा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रूप सिंह मीना, रेल सुरक्षा बल कर्मी, टिकट निरीक्षक मुकुल कुमार राजोरिया, श्रीनिवास महतो, जुगल किशोर सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे I झाँसी मंडल द्वारा इस प्रकार के अभियानों को आगे भी नियमित रूप से जारी रखने का संकल्प लिया गया है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं अनुशासित रेल सेवा प्रदान की जा सके।
टिकट जांच अभियान के क्रम में बांदा स्टेशन पर भी वृहद स्तर पर जांच अभियान चलाया गया , इस अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा तथा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने जैसे मामलों में 154 यात्री पकडे गए यात्रियों से नियमानुसार रु. 95865 जुर्माना स्वरुप रेल राजस्व वसूल किया गया। इस अभियान की सफलता में मुख्य टिकट जांच वाणिज्य निरीक्षक वी एस श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव, निखिल सिंह, एन के कोचर, दशरथ राम, अरुण सचान सहित रेल सुरक्षा बल कर्मी सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे I
हजरत निजामुद्दीन - रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस का दतिया स्टेशन पर ठहराव
रेल प्रशासन को यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 12409/12410 - हजरत निजामुद्दीन - रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस एक्सप्रेस को *दतिया रेलवे स्टेशन* पर प्रायोगिक आधार पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है। सांसद दतिया - भिंड श्रीमती संध्या राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का शुभारंभ किया जाएगा। गाड़ी संख्या 12410 हज़रत निजामुद्दीन - रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस का दतिया स्टेशन पर ठहराव 10.06.25 समय 20:20- 20:22 बजे से प्रभावी होगा। वहीं गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़ - हज़रत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस का दतिया स्टेशन पर ठहराव *12.06.25* समय 00:01- 00:03 बजे होगा| दतिया में ठहराव के कारण गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़ - हज़रत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस ग्वालियर में 12.06.25 से 00.43-00.45 बजे के स्थान पर 00.48-00.50 बजे अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी|