शासकीय महाविद्यालय मोहना में हुआ पुस्तक का विमोचन
शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, मोहना में “भारतीय भाषाओं की आवश्यकता एवं उपयोगिता” विषय पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ. अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सरिता श्रीवास्तव ने पुस्तक का विमोचन करते हुए संपादक एवं सह-संपादकों को बधाई देते हुए पुस्तक की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय भाषाओं से संबंधित इस पुस्तक में प्रकाशित शोध आलेख वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अत्यंत प्रासंगिक हैं. भारतीय संस्कृति के पुनरुत्थान पर केंद्रित
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में यह पुस्तक शोधार्थियों के लिए न केवल भारतीय भाषाओं की आवश्यकता एवं उपयोगिता विषय से संबंधित महत्वपूर्ण आलेख प्रस्तुत करती है, बल्कि भारतीय भाषाओं के महत्व को भी सुदृढ़ रूप से स्थापित करती है. पुस्तक की सह-संपादक डॉ नीलम भटनागर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुस्तकें न केवल विचारों को स्थायित्व प्रदान करती हैं, बल्कि व्यापक स्तर पर ज्ञान के जिज्ञासु पाठकों एवं चिंतकों के लिए मार्गदर्शक का कार्य भी करती हैंं. पुस्तक की संपादक डॉ नम्रता शर्मा ने अपने वक्तव्य में बताया कि यह पुस्तक मौलिक शोध पत्रों एवं समीक्षात्मक लेखों का संकलन है. इसमें उन शिक्षाविदों एवं शोधार्थियों के शोध कार्यों को एक मंच पर प्रस्तुत किया गया है, जो भारतीय भाषाओं के विभिन्न आयामों पर कार्यरत हैं. मीडिया प्रभारी डॉ सुयश कुमार ने बताया कि पुस्तक का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा संपूर्ण शैक्षणिक समुदाय को एक रचनात्मक मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपनी अभिव्यक्ति, प्रतिभा एवं विचारों को स्वतंत्र रूप से साझा कर सकें. डॉ नम्रता शर्मा ने मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा आयोग को पुस्तक प्रकाशन हेतु प्रदान किए गए आर्थिक एवं प्रशासनिक सहयोग के लिए एवं प्राचार्य, संपादक, सह संपादक, सहयोगियों सहित सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया