समाजसेवी सुरेश बंसल ने किया 51 दूल्हों की बारात का स्वागत
शुक्रवार को जन उत्थान न्यास के अध्यक्ष एवं ग्वालियर पूर्व विधानसभा के विधायक डॉ. सतीश सिकरवार एवं महापौर शोभा सिकरवार ने 51 जोडों का सामूहिक विवाह एवं निकाह कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम के दौरान सुबह जीवायएमसी मैदान से 51 वर की एक साथ बारात निकली, बारात के साथ बैण्ड-बाजे एवं ढोल नगाड़े बज रहे थे। बारातियों का स्वागत करने के लिए जगह-जगह शहरवासियों ने स्टेज लगाई थी। इसी क्रम में अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष सुरेश बंसल और उनकी टीम ने भी बारातों का स्वागत किया। श्री बंसल ने बारातियों का इत्रपान भी किया।