एलजी के उत्पाद उपभोक्ताओं में बेहद लोकप्रिय

- एलजी का मेला शोरूम उदघाटित, नई रेंज भी
ग्वालियर। एलजी इलेक्ट्रोनिक्स का भारतीय उपभोक्ता बाजार में लगभग 30 से 35 प्रतिशत तक शेयर हैं। इसके उत्पाद भी आम ग्राहकों में बेहद लोकप्रिय है। ग्वालियर व्यापार मेेले में एलजी ने अपने स्टाल पर विभिन्न श्रेणियों में नई श्रृंखला प्रदर्शित की है। जिसमे एलजी के क्यूएनईडी टेलीविजन के साथ ओएलईडी, यूएचडी, एम्जा एफएचडी शामिल हैं। यह जानकारी शुक्रवार को एलजी इलेक्ट्रोनिक्स इंडिया लिमिटेड के रीजनल बिजनेस हेड प्रदीप कपूर व सेल्स हेड सुरिंदर सचदेवा ने पत्रकारों को दी। इससे पहले उन्होंने मेले में लगे उपभोक्ता इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम का शुभारंभ किया।
एलजी के रीजनल बिजनेस हेड प्रदीप कपूर व सेल्स हेड सुरिंदर सचदेवा ने पत्रकारों को बताया कि एलजी ने इलेक्ट्रोनिक्स घरेलू उत्पादों में देशभर में हर घर में अपनी जगह बनाई है, आज 3 में से एक ग्राहक एलजी के पास है। हमने भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब से अपने उत्पाद डिजाइन किये हैं, जिससे हम भारतीय या अंर्तराष्ट्रीय बाजार में हर उपभोक्ता के विश्वसनीय साथी के रूप में उभरे है। कपूर व सचदेवा ने बताया कि एलजी ने अपनी कंपनी भारत में 1997 में स्थापित की थी, अब हम नौएडा, पुणे के बाद आंध्रप्रदेश के श्री सिटी में एक विशालकाय अत्याधुनिक फैक्ट्री में इसी वर्ष से उत्पादन शुरू कर रहे हैं। कपूर व सचदेवा ने बताया कि एलजीईआईएल पवेलियन में विभिन्न श्रेणियों की नवाचारपूर्ण रेंज प्रदर्शित की जा रही है। जिसमे एलजी इशेंसियल सीरीज, बिल्ट इन एम्जा माडयूलर रेंज तथा नई 2026 रेजीडेंसियल इयर कन्डीशनर्स श्रृंखला शामिल है। आगंतुक एलजी के क्यूएनईडी टेलीविजन के साथ साथ ओएलईडी, यूएचडी एम्जा एफएचडी टीवी की शानदार रेंज का अनुभव कर सकते हैं, जो बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी प्रदान करती है। प्रदर्शनी में साइड बाय साइड, फ्रास्ट फ्री और डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर की संपूर्ण रेंज, टाप लोड, फ्रंट लोड और सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीनों की पूरी श्रृंखला तथा विशेष मैरिज और होम साल्यूशन पैकेज भी शामिल हैं। हैंडस आन डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से आगंतुक एलजीईआईएल की नवीनतम डिस्प्ले तकनीकों, उन्नत एयर कंडीशनिंग साल्यूशंस, स्मार्ट बड़े उपकरणों और कनेक्टेड होम इनोवेशन को नजदीक से देख और समझ सकेंगे, जो भारतीय उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किये गये हैं। इस मौके पर ब्रांच मैनेजर अर्जुन बिरला, मनीष माहेश्वरी आदि भी उपस्थित थे। 

posted by Admin
22

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Anuj Mathur

<1-------Google-aNALY-------->