केदारपुर स्थित बेशकीमती 1.323 हैक्टेयर सरकारी जमीन से हटाये अतिक्रमण


ग्वालियर। जिले में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये विशेष मुहिम जारी है। इस कड़ी में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर एसडीएम झांसी रोड अतुल सिंह के नेतृत्व में गई राजस्व विभाग की टीम ने शहर से सटे ग्राम केदारपुर स्थित लगभग 1.323 हैक्टेयर बेशकीमती सरकारी जमीन से पुलिस, नगर निगम के मदाखलत दस्ते व मशीनों की मदद से अतिक्रमण हटवाए। इस जमीन की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए आंकी गई है। 
एसडीएम झांसी रोड अतुल सिंह ने बताया कि ग्राम केदारपुर के अंतर्गत स्थित शासकीय भूमि खसरा कमांक 24 रकवा 0.978 हेक्टेयर पर अतिक्रमण कर वहां पर तारफेंसिंग कर ली गई थी। टीम ने वहां से तारफेंसिंग को हटाकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इसी तरह खसरा कमांक 178 रकवा 0.115 हेक्टेयर, खसरा क्रमांक 179 रकवा 0.021 हेक्टेयर व खसरा क्रमांक 180 रकवा 0.209 हेक्टेयर कुल रकवा 0.345 हेक्टेयर पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध कॉलोनी काटने की कोशिश की जा रही थी। अतिक्रमणकारियों ने इस शासकीय भूमि पर बाउण्ड्रीवॉल व पक्की सीसी रोड का निर्माण कर लिया था। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मशीनों की मदद से ये सभी अतिक्रमण ध्वस्त करा दिए गए हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अतुल सिंह के नेतृत्व में गई टीम में तहसीलदार कुलदीपक कुमार दुबे, अपर तहसीलदार शिवदत्त कटारे, नायब तहसीलदार रमाशंकर सिंह, थाना प्रभारी झांसी रोड शक्ति सिंह व नगर निगम के मदाखलत प्रभारी अधिकारी सतेन्द्र भदौरिया सहित राजस्व, पुलिस, नगर निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। 

posted by Admin
13

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Anuj Mathur

<1-------Google-aNALY-------->