चंबल पेयजल प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिये 15 – 15 दिन की कार्ययोजना बनाएं: सांसद कुशवाह

 पेयजल आपूर्ति नेटवर्क को मजबूत करें: मंत्री तोमर
ग्वालियर  शहर की दीर्घकालीन पेयजल आपूर्ति के लिये निर्माणाधीन चंबल पेयजल प्रोजेक्ट के तहत पाइप लाइन डालने के काम में तेजी लाई जाए। चंबल प्रोजेक्ट को गति देने के लिये कार्य एजेंसी को 15 – 15 दिन की कार्ययोजना बनाकर दें। साथ ही दो शिफ्ट में काम कराया जाए, जिससे शहरवासियों को जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जा सके। इस आशय के निर्देश सांसद भारत सिंह कुशवाह ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मौजूदगी में आयोजित हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में इस प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुंवर सिंह जाटव, विधायक मोहन सिंह राठौर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष शहर जयप्रकाश राजौरिया व ग्रामीण प्रेम सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, निगम आयुक्त संघ प्रिय व वन मंडला अधिकारी मुकेश पटेल समेत अन्य सदस्यगण व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
सांसद कुशवाह एवं मंत्री तोमर ने अमृत 2.0 की प्रस्तावित कार्ययोजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि सम्पूर्ण ग्वालियर शहर की सभी बस्तियों की पेयजल व सीवर लाइनों के नेटवर्क का नक्शा तैयार कर प्रस्तुत करें, जिससे इन लाइनों को ध्यान में रखकर सड़कों का निर्माण किया जा सके। सांसद कुशवाह ने कहा कि सड़क बनाने से पहले सभी तरह की पाइपलाइन डालने का कार्य कर लिया जाए, जिससे अनावश्यक रूप से सड़कों को खोदने की नौबत न आए। बैठक में सांसद कुशवाह एवं मंत्री तोमर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि अमृत 2.0 के प्रस्तावों को इस प्रकार से अंतिम रूप दें जिससे कार्यों के मूर्तरूप लेने पर शहर की हर बस्ती में पानी पहुँचे। मंत्री तोमर ने कहा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार करने के साथ-साथ पेयजल आपूर्ति नेटवर्क को भी मजबूत करें। यदि इस काम के लिये पैसों की जरूरत हो तो उसका प्रस्ताव तैयार करें। सभी जनप्रतिनिधिगण साझा प्रयास कर शासन स्तर से धनराशि उपलब्ध करायेंगे। साथ ही कहा कि आज की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर अमृत 2.0 की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करें। सांसद कुशवाह ने कहा कि अगले 15 दिन के भीतर विशेष बैठक आयोजित कर इस कार्ययोजना की समीक्षा की जायेगी। अमृत भारत योजना के तहत किए जा रहे ग्वालियर रेलवे स्टेशन के उन्नयनीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य की धीमी प्रगति पर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि रेलवे के डायरेक्टर जनरल ऑफ ऑडिट को लिखित में सूचित करें कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के काम की गति अत्यंत धीमी है। साथ ही गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है और यात्रियों को आने-जाने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। डायरेक्टर जनरल पूरे प्रोजेक्ट की जांच कराकर कार्य को गति दिलाएं। 

बैठक की खास बातें एवं निर्देश 
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने मुरार नदी उन्नयन कार्य की धीमी प्रगति सामने आने पर कार्य एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। 
सांसद कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर के चारों ओर आवासीय प्रोजेक्ट हाथ में लें, जिससे सम्पूर्ण शहर का विकास हो। 
सांसद कुशवाह ने कहा कि डामरीकृत सड़कों की बजाय सीमेंट-कंक्रीट की सड़कों के प्रस्ताव तैयार कराएं। 
सांसद कुशवाह ने कार्य एजेंसियों को निर्देश दिए कि जिले में बनाई जा रहीं ग्रामीण सड़कों के दोनों ओर सुनियोजित वृक्षारोपण कराया जाए। 
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि इस साल की बरसात में जिन बस्तियों में जल भराव की स्थिति बनी हैं वहाँ ऐसे इंतजाम करें, जिससे अगली बारिश में यह स्थिति न बने। 
सांसद कुशवाह ने अटल स्मारक का निर्माण कार्य मार्च माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। 
सांसद कुशवाह ने कहा कि नगर निगम की आय बढ़ाने के लिये संपत्तिकर की वसूली में तेजी लाएं। साथ ही बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक करें। 
नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम को गंभीरता से लें और शहर में एयर क्लाविटी इंडेक्स जाँचने के लिये प्वॉइंट बढ़ाए जाएं। 
पीएम जनमन योजना के शेष कार्य जल्द पूर्ण करायें। 
वन विभाग की कैम्पा योजना के तहत सिटी फोरेस्ट विकसित करने पर भी बल दिया गया। 

posted by Admin
27

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Anuj Mathur

<1-------Google-aNALY-------->