श्याम भक्त टिबडेवाल का आया भीषण भूकंप भी कुछ नहीं बिगाड़ पाया

अपने भक्तों पर श्री खाटूश्याम बाबा जी की कृपा, बैंकॉक और म्यांमार में आए भीषण भूकंप में अपने भक्तों का नहीं होने दिया बाल भी बांका, बैंकॉक में रह रहे श्यामप्रेमी और बड़े व्यवसाई अशोक टिबडेवाल ने सुनाई आंखोदेखी
बैंकॉक, म्यांमार, दुबई, कंबोडिया, सिंगापुर और वियतनाम के बड़े व्यवसाई और श्री खाटू श्याम बाबा के अनन्य भक्त और दुनिया भर में मशहूर Ashro Group Of Companies के चेयरमैन अशोक टिबडेवाल  पर बाबा श्याम की असीम कृपा हुई है। शुक्रवार को बैंकॉक और म्यांमार में आए भीषण भूकंप के दौरान अशोक टिबडेवाल बैंकॉक के अपने अपार्टमेंट में मौजूद थे और बाबा के आशीर्वाद से वे सकुशल हैं। श्याम सेवादार राजेश भारद्वाज से फोन पर हुए वार्तालाप में अशोक टिबडेवाल ने बताया कि शुक्रवार को आए भूकंप के दौरान वे बैंकॉक में अपने टावर की 19वीं मंजिल के अपने अपार्टमेंट में लेटे थे और भूकंप आने पर वे पूरे समय बाबा श्याम का नाम लेते रहे और उनकी बिल्डिंग को कुछ भी नहीं हुआ और बाबा के आशीर्वाद से वे सुरक्षित बने रहे।
इसके अलावा म्यांमार में स्थित उनके 2 ऑफिसों के आसपास की सभी इमारतें ध्वस्त हो गईं लेकिन उनके आफिसों को कुछ भी नहीं हुआ। श्री अशोक टिबडेवाल जी का कहना है कि ये बाबा की कृपा और आशीर्वाद का कमाल है कि इतने भीषण भूकंप के बावजूद वे पूरी तरह से सकुशल हैं। अशोक टिबडेवाल श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महाराज प्रताप सिंह चौहान के भी बेहद प्रिय हैं। मैं सभी श्यामप्रेमियों को बताना चाहता हूं कि इस कलियुग के समय में बाबा का डंका पूरी दुनिया के गूंज रहा है और वो अपने भक्तों को पूर्ण रूप से संभाल रहे हैं। गौरतलब है कि म्यांमार में शुक्रवार सुबह 11:50 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। म्यांमार और थाईलैंड में यह 200 साल का सबसे बड़ा भूकंप है। भारी तबाही के चलते म्यांमार के 6 राज्यों और पूरे थाईलैंड में इमरजेंसी लगा दी गई है।

posted by Admin
1344

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal