जैन महिला मिलन फालका बाजार का तीन दिवसीय फिजियोथैरेपी चिकित्सा शिविर का समापन
ग्वालियर जैन मिलन महिला मंडल फालका बाजार द्वारा माया थेरेपी कुंदकुंद अपार्टमेंट के पास गस्त का ताजिआ पर तीन दिवसीय फिजियोथैरेपी चिकित्सा शिविर लगाकर सेवा कार्य किया जिसमें 150 मरीजो ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया और शिविर की सराहना की शिविर में फिजिशियंस डॉ. साक्षी खंडेलवाल, डाॅ.नीरज गुप्ता,सहयोगी अन्नपूर्णा ने सर्वाइकल दर्द, घुटने के दर्द, पैर की नसों और शरीर की अन्य नसों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी इस कार्यक्रम में शाखा संस्थापक निर्मला जैन, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अनीता जैन, राष्ट्रीय युवा संयोजिका रेखा जैन, शाखा अध्यक्ष अंजू जैन, शाखा सचिव इंदू जैन,क्षेत्रीय संयोजिका संध्या जैन,क्षेत्रीय सदस्य चंदा जैन, और शाखा के अन्य सदस्य शैलबाला, ललिता, संतोष, रश्मी, संगीता आदि सदस्य पूर्ण रूप से उपस्थित रहे सभी ने सेवा कार्य में अपना योगदान दिया