अपर आयुक्त ने सुनी आमजन की समस्यायें
ग्वालियर। आमजनों की विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें नगर निगम अपर आयुक्त प्रदीप तोमर ने आमजनों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उपायुक्त सुनील चैहान भी उपस्थित रहे। सिटीसेंटर स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पेयजल, अतिक्रमण, सफाई, विद्युत, आवास, सीवर सफाई, नामांतरण आदि से संबंधित 51 से अधिक आवेेदन प्राप्त हुए, जिनके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपर आयुक्त ने निर्देश दिए।