एमआईसी ने GDCA को कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम की लीज नवीनीकरण की स्वीकृति दी

ग्वालियर। मेयर इन कांउसिल की बैठक में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसियेशन को लीज पर आवंटित कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम की लीज नवीनीकरण की स्वीकृति दे दी गई है। इसके साथ ही नगर निगम के विनियमित, दैनिक वेतन भोगी, सहायक सचिव का कर्मचारी राज्य बीमा निगम कटोत्रा किये जाने का प्रस्ताव परिषद की ओर अग्रेशित किया गया।
बाल भवन स्थित टीएलसी में महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में मेयर इन कांउसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बजट वर्ष 2025-26 के बजट लेखा शीर्ष में राशि पुर्नविनियोजन किये जाने चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। माण्डरे की माता स्थित पगोड़ा रेस्टोरेंट की मैसर्स के.डी. इन्टरप्राईजेज की स्वीकृति निरस्त करने एवं नवीन आवंटन हेतु 05 वर्ष के लिये मासिक लायसेंस शुल्क पर ऑफर आमंत्रित की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही गौशाला, चिडियाघर एवं अन्य निर्दिष्ट स्थानों के गौवंश, वन्यप्राणियों को आवश्यकतानुसार खाद्य सामग्री उपलब्ध कराये जाने के लिये ठेकेदार मैसर्स दीपक शर्मा से क्रय किये जाने हेतु राशि रुपये 19.70 करोड़ की व्यय स्वीकृति प्रदान की गई। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 अन्तर्गत नगर निगम में क्लस्टर आधारित वेस्ट-टू-एनर्जी निर्माण की ड्राफ्ट आरएफपी अनुमोदन की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मेयर इन कांउसिल सदस्य अवधेश कौरव, नाथूराम ठेकेदार, विनोद यादव माठू, शकील मंसूरी, श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया, श्रीमती संध्या सोनू कुशवाह, श्रीमती उपासना संजय यादव, श्रीमती प्रेमलता धर्मेन्द्र जैन, निगम आयुक्त संघप्रिय, अपर आयुक्त टी. प्रतीक राव, प्रदीप तोमर, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

posted by Admin
25

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal