निगमायुक्त ने किया क्षेत्रीय कार्यालय 10 का निरीक्षण
ग्वालियर। निगम आयुक्त संघ प्रिय ने रेसकोर्स रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय 10 का निरीक्षण कर सम्पत्तिकर वसूली की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने देखा कि क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत कितनी सम्पत्तियां आती है तथा वित्तीय वर्ष में कितना सम्पत्तिकर वसूल किया गया है एवं कितना बाकी है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन आईडी में मोबाइल नम्बर नहीं है उसमें नम्बर अपडेट किया जाए तथा जितनी फर्जी आइडी बन गई है, उनका सत्यापन कर समाप्त किया जाए। साथ ही निर्देशित किया कि शासकीय भवनों का सर्वे कर सम्पत्तिकर वसूला जाए। उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय पर सभी कर्मचारियों की उपस्थिति भी देखी तथा साफ सफाई बनाये रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, प्रभारी राजस्व निरीक्षक शशिकांत शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।