पुण्यतिथि पर स्वामी विवेकानंद को दी श्रंद्धाजलि
ग्वालियर। स्वामी विवेकानंद जी की 123वीं पुण्यतिथि पर भारत विकास परिषद मध्य भारत उत्तर प्रांत द्वारा चेतकपुरी विवेकानंद मूर्ति चैराहे पर पहुंचकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में रीजनल संयुक्त महासचिव अनूप अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक ओमप्रकाश अग्रवाल, सह संयोजक रवि गर्ग, राजकुमार गर्ग फतेह बाबा, सुरेंद्र अग्रवाल, गोपालदास जैन, नंदकिशोर अग्रवाल, तुलसी दास वैश्य, रामनाथ अग्रवाल, जयजीव मिश्रा, अशोक हयारण, दिनेश चंद्र बंसल, केएल मंगल, आहूजा जी आदि शामिल थे।