मेयर इन काउंसिल की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय
ग्वालियर। 2025-26 में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शुल्क, उपभोक्ता प्रभार, गार्वेज शुल्क पूर्व की भांति यथावत रहेगा। वहीं ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन को लीज पर आवंटित रूप सिंह स्टेडियम की भूमि लीज नवीनीकरण की स्वीकृति के लिये निगमायुक्त के प्रस्ताव को एमआईसी ने वापिस कर दिया है। शुक्रवार को महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान एमआईसी ने 2025-26 में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शुल्क, उपभोक्ता प्रभार, गार्वेज शुल्क के युक्तियुक्तकरण बाबत प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत निजी आवास की दरों को यथावत रखा। वहीं ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन को लीज पर आवंटित रूप सिंह स्टेडियम की भूमि लीज नवीनीकरण की स्वीकृति के लिये निगमायुक्त के प्रस्ताव को एमआईसी ने वापिस कर दिया है। बैठक में पवन सिंघल सहायक यंत्री को विदेश यात्रा पर जाने की अनुमति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में प्राप्त निगमायुक्त का प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत पुष्टि की गई। बैठक में वाहन किराया प्रकरण में म्याद वृद्धि एवं अतिरिक्त व्यय स्वीकृति के सम्बन्ध में प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में नगर निगम ग्वालियर में अभिभाषक पैनल में निगम की ओर से पैरवी किये जाने हेतु अभिभाषकों को सम्मिलित किये जाने हेतु निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत मेयर इन काउंसिल के सदस्य अवधेश कौरव के द्वारा नये अभिभाषकों को शामिल करने की चर्चा की, जिस पर अभिभाषकों के पैनल में सभी अभिभाषकों को शामिल करते हुए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में बैम्बू रेस्टोरेंट मासिक शुल्क पर आवंटन की स्वीकृति के संबंध में निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत प्रकरण को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मेयर इन काउंसिल सदस्य अवधेश कौरव, नाथूराम ठेकेदार, विनोद यादव माठू, श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया, श्रीमती प्रेमलता धर्मेन्द्र जैन, शकील मंसूरी, निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त विजयराज, अनिल दुबे, कार्यपालन यंत्री सुरेश अहिरवार उपस्थित थे।