आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में मप्र जूनियर राज्य बास्केटबाॅल चैंपियनशिप-2025 का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
- खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और टीम भावना को भी विकसित करता हैः कुलविंदर सिंह गिल
- खेल व्यक्तित्व निर्माण का सशक्त माध्यम हैः प्रो-चांसलर डाॅ. दौलत सिंहचौहान
- जबलपुर एसटीसी बालक और डीएबी नीमच बालिका टीम रही चैंपियन
- 486 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, 30 विशेषज्ञ रेफरी किए गए थे नियुक्त
ग्वालियर । आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के तुरारी कैंपस स्थित स्पोट्र्स काॅम्प्लेक्स में मध्यप्रदेश जूनियर राज्य बास्केटबाॅल चैंपियनशिप-2025 (अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग) का समापन जोशीले अंदाज में पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलविंदर सिंह गिल, (सचिव, बास्केटबाॅल फेडरेशन आॅफ इंडिया), रामस्वरूप पाल (वरिष्ठ खेल व्यक्तित्व), डाॅ. दौलत सिंह चौहान (प्रो-चांसलर, आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर) शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से आईं बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ी, कोच और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विजेता टीम के खिलाड़ियों और 30 विशेषज्ञ रेफरी को पुरस्कार, प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और टीम भावना को भी विकसित करता हैः कुलविंदर सिंह गिल
आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की मेजबानी में आयोजित हुए मप्र जूनियर राज्य बास्केटबाॅल चैंपियनशिप-2025 (अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग) के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलविंदर सिंह गिल, (सचिव, बास्केटबाॅल फेडरेशन आफ इंडिया) ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और टीम भावना को भी विकसित करता है। मुझे प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से आए बालक और बालिका खिलाड़ियों ने ऊर्जा और समर्पण के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने कहा कि आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर द्वारा इस चैंपियनशिप का आयोजन अत्यंत व्यवस्थित और भव्य स्तर पर किया गया है, जिससे युवा प्रतिभाओं को उत्कृष्ट मंच मिला है। मुझे विश्वास है कि यहां से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खेल व्यक्तित्व निर्माण का सशक्त माध्यम हैः प्रो-चांसलर डाॅ. दौलत सिंह चौहान
समापन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुए आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के प्रो-चांसलर डाॅ. दौलत सिंह चौहान ने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि यह व्यक्तित्व निर्माण का भी सशक्त माध्यम है। अनुशासन, परिश्रम, टीम वर्क और नेतृत्व जैसे गुण आपको खेल के मैदान में प्राप्त होते हैं। हमें गर्व है कि आईटीएम यूनिवर्सिटी को इस राज्यस्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप की मेज़बानी का अवसर मिला। यह हमारे संस्थान के लिए सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य निर्माण की दिशा में उठाया गया एक सार्थक कदम है। आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर निरंतर प्रयासरत है कि खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं, प्रशिक्षण और मंच मिले, जिससे वे राज्य, राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने विजेता और प्रतिभागी सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं।
जबलपुर एसटीसी बालक और डीएबी नीमच बालिका टीम रही चैंपियन
आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की मेजबानी में संस्थान के तुरारी कैंपस स्थित विश्वस्तरीय बास्केटबाॅल कोर्ट में 24 से 28 जून तक बास्केटबाॅल के विभिन्न मैचेज खेले गए। जहां फाइनल मुकाबले में जबलपुर एसटीसी बालक टीम ने मैच जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर देवास डीबीए बालक और तृतीय स्थान पर इंदौर निगम बालक टीम रही। इसी तरह बालिका वर्ग में फाइनल मैच डीएबी नीमच ने जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इंदौर निगम की टीम दूसरे और उज्जैन निगम की टीम तीसरे स्थान पर रही।
486 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, 30 विशेषज्ञ रेफरी किए गए थे नियुक्त
बता दें कि आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर की मेजबानी आयोजित हुए मध्यप्रदेश राज्य बास्केटबाॅल चैंपियनशिप-2025 (अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग) मप्र के विभिन्न जिलों से बास्केटबाॅल टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें बालक वर्ग की 19 टीमों में 228 खिलाड़ी और बालिका वर्ग की 16 टीमों में 192 खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीं इसी पूरी चैंपियनशिप के दौरान मध्यप्रदेश बास्केटबाॅल संघ द्वारा 30 विशेषज्ञ रेफरी नियुक्त किए गए थे।