शहीद ज्योति के साथ बलिदान मेला प्रारंभ

1008 दीपो से जगमगा उठी झांसी की रानी की समाधी
आज कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह
ƹािलयर । झांसी दुर्ग सेआई शहीद ज्योति लक्ष्मीबाई समाधी पर स्थापना के साथ ही वीरांगना बलिदान  मेला का शुभारंभ हुआ। 1008 दीप शहीदों के नाम जैसे ही जले, झांसी की रानी बलि वेदी दीपावली की तरह जगमगा उठी। 
18 जून को बलिदान मेला का प्रमुख समारोह होगा
सम्मान समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्र लोधी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा को आमंत्रित किया गया है। 
आज बुंदेली युवा झांसी की शहीद ज्योति लेकर आए , जिसे राइडर्स क्लब की वाहन सवार महिलाओं ने अगुवाई में फूलबाग चैराहे से लाया गया जहां से छह अश्वारोही झांकियों के साथ गाजे बाजे से समाधि तक शोभायात्रा के रूप में लाया गया। बलिदान मेला के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व सांसद पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने शहीद ज्योति राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सुरेन्द्र मिश्रा , सभापति मनोज तोमर , विहिप के पप्पू वर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया के साथ ज्योति वेदी पर स्थापित की व राष्ट्रगीत के बाद आकर्षक आतिशबाजी से आकाश जगमगा उठा। 
बलिदान मेला प्रांगण में मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग व नगर निगम द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी जनता के लिए उदघाटन की गई। 
18 जून को प्रमुख समारोह में महानात्य व कवि सम्मेलन होगा
18 जून की सायं 7 बजे से खूब लडी मर्दानी महानाटय शुरू होगा। जो घोडे, ऊंट व 200 स्थानीय पात्रों द्वारा मंचित किया जाएगा। सम्मान समारोह में शहीद मंगल पांडे के साथी दुर्गासिंह के वंशज , शौर्य चक्र प्राप्त शहीद विवेक सिंह तोमर की धर्मपत्नी व नेशनल क्रिकेटर कुं वैष्णवी शर्मा को सम्मानित किया जाएगा। 
कवि सम्मेलन के लिए पद्यम श्री डा सुरेन्द्र दुबे रायपुर, अरूण जैमिनी दिल्ली, विनीत चैहान अलवर, भुवन मोहिनी इंदौर, सुरेश अलबेला कोटा, शशिकांत यादव देवास योगेन्द्र शर्मा भीलबाडा, गौरव चैहान इटावा दिनेश देसी घी शाजापुर ग्वालियर पहुंच रहे है। 

posted by Admin
178

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal