निगम अमले ने हाथ ठेले एवं गुमटी को हटाया
ग्वालियर । शहर में सुगम यातायात के लिए नगर निगम के मदाखलत अमले ने मंगलवार को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है। जिसके अंतर्गत शहर के सभी प्रमुख मार्केट एवं सडकों पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया।
मदाखलत अधिकारी केशव सिंह चौहान ने बताया कि ग्वालियर पूर्व विधानसभा अंतर्गत बारादरी चौराहा से सदर बाजार मुरार अग्रेसन चौराहा एवं मुरार सब्जी मंडी मुख्य मार्गों पर यातायात अवरुद्ध कर रहें हाथ ठेले एवं फुटपथियो को हटाया जाकर सामान जप्ती की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही दुकानों के बाहर रखा सामान अंदर कराया गया। वहीं प्राप्त अस्थाई अतिक्रमण की शिकायत के क्रम में हनुमान मंदिर के पीछे बैंक ऑफ बड़ौदा के पास मथुरा प्रसाद का बंगला आर्य नगर बारादरी चैराहा से अवैध पंचर की गुमटी को हटाई जाकर सामान जप्ती की कार्यवाही की गई। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के मुख्य गेट पर कुछ लोगों द्वारा हाथ ठेले एवं गुमटी लगा कर अस्थाई अतिक्रमण किया गया था। जिसके संबंध में गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय से प्राप्त पत्र अनुसार मुख्य द्वार से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। कार्यवाही मदाखलत निरीक्षक विशाल जाटव एवं मदाखलत अमले द्वारा की गई।