देवखो परिसर में श्रमदान कर युवाओं ने दिया स्वच्छता का संदेश
ग्वालियर। नदियों के किनारे बसे ऐतिहासिक एवं पवित्र स्थलों की साफ-सफाई को जल गंगा संवर्धन अभियान में प्रमुखता से शामिल किया गया है। जिसके तहत रविवार को तिघरा जलाशय के देवखो परिसर में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था सफल युवा मण्डल के युवाओं द्वारा सामूहिक साफ-सफाई की गई। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत यहाँ पहुँचे युवाओं व स्थानीय नागरिकों ने घाट के आसपास श्रमदान कर पॉलीथिन, फूल-मालाएं व अन्य कचरा हटाकर जल संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया। श्रमदान कार्यक्रम में महेन्द्र सिंह, अरविंद कुशवाह, प्रवीण, विनोद, जसवंत, आकाश, विशाल, बलराम, बलवीर, अमन, जितेन्द्र, योगेश व चमन सहित अन्य युवाओं ने भाग लिया।